Tuesday 22 December 2020

मैं मोदी को क्यों पसंद करता हूं

 BJP

Vs

Congress + Left + BSP + SP + TDP + RJD + Shiv Sena + TMC + DMK + AAP + JDU + NDTV + ABP NEWS + Scroll + The Wire + Award Wapsi Gang + JNU + Pakistan + China

मोदी जी को हिंदू और मुसलमान दोनों हटाना चाहते हैं, किंतु दोनों के बीच अंतर देखिये :

हिन्दू पेट्रोल का दाम देख रहा है और मुसलमान रोहिंग्या मुसलमान को !

हिन्दू जीएसटी से रूठे हैं और कांग्रेस को लाना चाहते हैं और मुसलमान भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस को लाना चाहते हैं ! कारण जो भी हो उद्देश्य सबका एक ही है !

भारत में बहुत से लोग हैं, जो भ्रष्ट नेताओं की बातों में आकर नरेन्द्र मोदी का विरोध करते हैं ! अच्छा है, लोकतंत्र है विरोध करें या समर्थन ये तो आपका अपना हक है, पर मोदी का विरोध करके आप समर्थन किसका कर रहे हैं, ये बडा गंभीर सवाल है, इसलिए निर्णय भी गंभीरता पूर्वक ही होना चाहिये !

क्या मुलायम, लालू, मायावती, सोनिया, राहुल, केजरीवाल, ममता बनर्जी, वामपंथी ये सब नरेन्द्र मोदी से बेहतर हैं या इनका रिकॉर्ड बेहतर है ?

क्या नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्रीकाल की तुलना मे ममता बनर्जी, अखिलेश आदि का कार्यकाल बेहतर नजर आता है ? तुलना करनी है तो गुजरात के किसी छोटे शहर मे जाकर एक नजर मार लीजिये और फिर इन अन्य राज्यों की राजधानी का भ्रमण कीजिये !

राजनीति मे प्रवेश के समय लालू और मुलायम, दोनों के घर की स्थिति ऎसी थी कि इनके पास साइकिल और लालटेन खरीदने तक के पैसे नहीं थे, जाति के नाम पर चलने वाले ये नेता आज अरबपति हैं, रामगोपाल चार्टर्ड प्लेन में घूमता है, तो शिवपाल ऑडी मे, कहां से आया इतना अकूत धन, क्या ये लोग नरेन्द्र मोदी से बेहतर हैं ?

सोनिया जी के बेटा-बेटी और दामाद आज सभी अरबपति है, क्या ये नरेन्द्र मोदी से बेहतर हैं ?

क्या 35 साल बंगाल में राज करने वाले वामपंथी, नरेन्द्र मोदी से बेहतर हैं ?

पांच साल केजरीवाल ने विज्ञापन चलाकर दिल्ली के लोगों को चूना लगाया, WIFI, CCTV, 150 कॉलेज, 500 स्कूल, क्या ये कुकुरमुत्ता नरेंद्र मोदी से बेहतर है ?

जब मायावती राजनीती करने निकली थी और काशीराम की साथी थी, तब उसके घर में दिया जलाने का धन नहीं था, साईकल से प्रचार करती थी, आज उसका सैंडल भी प्लेन से आता है, उसके भाई के पास 497 कंपनियां हैं, क्या ये नरेंद्र मोदी से बेहतर है ?

मोदी का विरोध करने वालों, विरोध करो, पर समर्थन किसका करना है ये तो तय करो कोई बेहतर विकल्प हो तो बताना, थोड़ा देश का भी सोचो, कितना बर्बाद करवाना है, कितना लूटवाना है ? बाहर निकलो जातियो के बंधनों से इसे उबारकर ये लूटेरे हमे ही लूटते हैं !

● मुझे नहीं मालूम कि मैं मोदी को क्यों पसंद करता हूं, लेकिन मेरे पास कांग्रेस, सपा, बसपा, आप को नापसंद करने के बहुत कारण हैं !

● मुझे नहीं मालूम कि अच्छे दिन आयेंगे या नहीं, पर मोदी जी के अतिरिक्त और कोई राजनेता दूर दूर तक दिखाई नहीं देता जो भारत के अच्छे दिनों के लिए तन और मन से प्रयत्न करता हो !

● मुझे ये भी नहीं मालूम कि मोदी जी भारत को हिन्दू राष्ट्र बना पायेंगे या नहीं, लेकिन ये पूरा यकीन हैं कि वो पूरी संजीदगी और गंभीरता से भारत माता को पुनः विश्वगुरु का दर्जा दिलवाने हेतु प्रयासरत हैं !

● मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मोदी जी के पास इतिहास की जानकारी है या नही, पर मुझे पक्का यकीन है कि उनके पास भविष्य की पूरी तैयारी है !

_मान लो कि यह पोस्ट बनाने वाला मोदी भक्त है और इसे शेयर करने वाला मै भी,


Translation (en ➜ hi) 

* मेरे प्यारे भारतियों.. My *

  * जय श्री राम *

  * मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं - नरेंद्र मोदी। * *

    * छह साल हो गए जब आपने मुझे यह जिम्मेदारी दी। मैं इस अवसर पर कुछ बातें साझा करना चाहूंगा। जब मैं प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली तो सिंहासन काँटेदार था। *

   * अपने 10 साल के शासन में पिछली सरकार ने बहुत भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की। लगभग सभी सरकारी संस्थान बिखरे हुए थे। भारी विदेशी ऋण बने रहे। *

  * ईरान 2000 करोड़। *

  * संयुक्त अरब अमीरात 80,000 करोड़ *

  * 12,000 करोड़ भारतीय ईंधन कंपनियां *

  * इंडियन एयरलाइंस 5,000 करोड़ रु। *

  * भारतीय रेलवे 2000 करोड़ *

  * बीएसएनएल 1500 करोड़ *

     * सैनिकों के पास बुनियादी हथियार नहीं थे, और बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थे। अगर युद्ध होता तो सेना 4 दिन भी नहीं बच पाती। बम कब और कहां फट जाएगा यह हमेशा एक अतिरिक्त समस्या है। *

 * तभी मैंने निर्णय लिया .. *

 * उस समय मेरी मुख्य जिम्मेदारी सभी प्रणालियों को ठीक से स्थापित करना था। *

    * सौभाग्य से, भारतीयों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं। आप सभी कम कीमतों से लाभान्वित नहीं हुए। आपको लग सकता है कि सरकार ने कुछ गलत किया है। *

    * आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन आप ईंधन की कीमत के लिए मुझसे थोड़ा नाराज हैं। मुझे पता है लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर सका। क्योंकि मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर काम कर रहा हूं। 

 * पिछली सरकार की मूर्खता हमारे लिए अभिशाप थी। *

 * उन्होंने उधार लिया और कच्चा तेल खरीदा। हालांकि, उन्होंने लोगों की आक्रामकता से बचने के लिए कीमत नहीं बढ़ाई। *

    * तब उन्होंने 20,000 करोड़ रुपये का विदेशी ऋण लिया। इसके लिए हमें हर साल 5,000 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में देने पड़ते थे। *

    * हमारा देश भारी कर्ज में डूबा हुआ था। और हमें कर्ज चुकाने के लिए कहा गया था। ताकि भारत को बिना किसी रुकावट के ईंधन मिल सके। *

   * ईंधन पर कर लगाने का क्या कारण है? हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि आज हमने ब्याज के साथ 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। *

 * रेलवे घाटे में चल रही थी। हमने पिछली सरकारों द्वारा शुरू की गई सभी परियोजनाओं को पूरा किया जो सुचारू रूप से और तेजी से चल रही थीं। हमने अतीत में पहले की तुलना में तेज गति से रेल लाइनों का विद्युतीकरण पूरा किया है। *

 साथ ही साथ ..

 * 1500 गांवों का विद्युतीकरण किया गया। *

 * गरीबों को 2 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। *

 * हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनीं। *

 * युवाओं को 150,000 करोड़ ऋण। *

 * आयुष्मान भारत नामक 50 करोड़ लोगों के लिए 150,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की। *

 * हमारे सैनिकों को सभी नवीनतम और अद्यतन संस्करण हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट प्रदान किए गए हैं। *

 * इन सभी कार्यों के लिए पैसा कहाँ से आया? वह पैसा आपको दिया जाता है। वह पैसा आप सभी पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं और देश को देते हैं। *

 * यदि हम पेट्रोल / डीजल पर कर हटाते हैं, तो क्या हमारे ऋण का भुगतान करना संभव होगा? हम ऋण का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही कई नई परियोजनाओं में ला सकते हैं, इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से हमें हर चीज पर कर बढ़ाने की जरूरत है। 120 करोड़ लोगों का क्या दायित्व हो सकता है केवल वाहन मालिकों द्वारा किया जा रहा है। *

 * एक अंतिम बात .. *

 * आपके परिवार के मुखिया के रूप में, जब आपका परिवार कर्ज में होता है तो आप क्या करते हैं? *

  * क्या आप लापरवाही से खर्च करते हैं? *

  * या आप ऋण का भुगतान करते हैं? *

 * यदि लापरवाही और कर्ज न चुकाया जाए तो परिवार का भविष्य क्या होगा? *

 * विरोधियों के गलत खेल में मत पड़ो ... *हनन

 * इस देश के एक देशभक्त नागरिक के रूप में, कृपया देश के विकास में शामिल हों। *

 * यह विरोध हमेशा चुनावी रहा है, झूठे प्रचार से लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की गई। *

 * इस सत्य को सभी भारतीयों के साथ साझा करें। *

  आपका मंत्री सेवक ।।

  * नरेंद्र मोदी ।


























No comments:

Post a Comment