भारत का सबसे बड़ा अमीर कौन? मुकेश अम्बानी या रतन टाटा? शरद पवार या चिदम्बरम? सोनिया गांधी या रॉबर्ट वाड्रा?
अधिकतर लोग कहेंगे कि मुकेश अम्बानी भारत का सबसे बड़ा धनी है- सबसे अधिक रईस है. कुछ हद तक यह बात सही भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अम्बानी की अधिकतर संपत्ति रिलायंस ग्रुप की अलग अलग कम्पनियों के शेयर के रूप में ही हैं. अगर मुकेश अम्बानी अपनी पूरी शेयर होल्डिंग बेचकर नकद के रूप में इकठ्ठा करना चाहे -तो इतनी बड़ी मात्रा में उन कम्पनियों के शेयर बिकने के कारण सभी शेयर 30-40-50 प्रतिशत तक लगातार गिरते चले जायेंगे, और वर्तमान में करीब 80 बिलियन डॉलर का मालिक कहलाता मुकेश भी केवल 25-30-35 बिलियन डॉलर से अधिक ( नकद में) का मालिक नहीं हो सकता.
अब सीधे आते हैं सर रॉबर्ट वाड्रा जी पर.
Celebritynetworth वेबसाइट के अनुसार सर वाड्रा ने मैडम प्रियंका से शादी के बाद अगले कुछ ही वर्षों में लगभग 2.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति का मालिकाना हक पाया है. मजे की बात यह है कि सर वाड्रा की अधिकतर संपत्ति पहले से ही बहुत लाभ में चल रहे विभिन्न बडे व्यापारों में 10% से 30-40% तक की साझेदारी खरीदी है. यह 2.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति का मालिकाना हक पाने के लिये सर वाड्रा ने कितने रुपये उन कम्पनियों के मालिकों को दिये या कितने रुपये पिछले वर्षों में इंकम टैक्स आदि के रूप में सरकार को दिये -यह तो किसी को नहीं पता, लेकिन इससे यह अवश्य पता चलता है कि केवल मैडम प्रियंका से शादी करने के बाद ही सर वाड्रा कुछ ही वर्षों में डॉलर में बिलियनेयर अवश्य बन गये.
मैं सोच नहीं पा रहा हूँ कि अगर सर वाड्रा केवल 10-15 वर्षों में खरबपति बन सकते हैं तो अनेक बार केन्द्र सरकार में गृहमंत्री, वित्तमंत्री जैसे अति महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके शरद पवार व पी चिदम्बरम कितने अमीर होंगे. शायद ये दोनों ही अलग अलग मुकेश अम्बानी से भी अधिक अमीर हो सकते हैं.
फिर सोचने लगता हूं कि सर वाड्रा अगर 2.1 बिलियन डॉलर के मालिक हैं तो स्वयं कांग्रेस अध्यक्षा मैडम सोनिया जी -जो 2004 से 2014 तक लगातार 10 वर्ष तक देश की सुपर प्रधानमंत्री रही थीं -वह स्वयं कितनी अमीर होंगी. नेशनल हैराल्ड या इसी तरह की छोटी मोटी बातों की मैं चर्चा भी नहीं करना चाहता. पर निश्चित रूप से मैं मानता हूँ कि मैडम सोनिया गांधी ही इस देश की सबसे अमीर महिला हैं और अब समय आ गया है कि हम सभी भारतीय उनको इस बात के लिये पूरा सम्मान दें और हमारे स्कूलों में सभी पुस्तकों में देश के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में मुकेश अम्बानी की जगह मैडम सोनिया गांधी का नाम ही होना चाहिए.
और दिल्ली में आंदोलन कर रहे लोग सोचते हैं कि अम्बानी अडानी उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. अरे भोले भाले किसानों, तुम्हारी जमीनों पर अम्बानी अडानी कब्जा नहीं करने वाले, तुम्हारी जमीनों पर कब्जा करने वाले तो शरद पवार, पी चिदम्बरम, सर वाड्रा और मैडम सोनिया जैसे लोग हैं. पर दुर्भाग्य से तुम लोगों ने मोदी विरोध की काली पट्टी अपनी आंखों पर बांध रखी है-इसलिये तुम सच्चाई देखना ही नहीं चाहते हो.
मैं स्वयं किसान हूं, पर कृषि कानूनों का समर्थन करता हूँ, मैं इस किसान (??) आंदोलन का विरोध करता हूँ.
https://www.celebritynetworth.com/richest-businessmen/richest-billionaires/robert-vadra-net-worth/?amp=1
No comments:
Post a Comment