जानों फिर मानों
साईं भक्तों से कुछ सवाल
प्र÷क्या आप जानते हो साँई का पिता कौन था ?
साईं के पिता का क्या कर्म था ?
साँई की माँ कौन थी ?
उसका कर्म क्या था ?
उ÷ साँई के पिता का नाम बहरुद्दीन था
जो अफगानिस्तान का निम्न जाती का पिंडारी मुसलमान था ! साई की माँ अहमदनगर की एक वेश्या थी!
बहरुद्दीन ने अंग्रेजों की जासूसी की थी तथा झाँसी से गद्दारी की थी जबकि ये झाँसी की सेना में था !
प्र÷साँई का असली नाम क्या है ?
उ÷ साँई का असली नाम चाँद मियां था !
प्र÷साँई फ़क़ीर क्यों बना ?
उ÷झाँसी बाद अंग्रेजो ने सभी पिण्डारियों को दक्षिण भारत में जासूसी के लिए भेजा सन् 1857 गदर के समय साँई की उम्र लगभग 22 वर्ष थी,
और ये पहली बार फ़क़ीर रूप में शिरडी पहुंचा !
प्र÷क्या साँई मांसभक्षी था ?
उ÷साँई की लिखी किताब में साईं द्वारा मांसभक्षण के कई प्रसंग हैं, एक ब्राह्मण को जबरन बिरयानी खिलाई थी !
प्र÷"सबका मालिक एक है" साईं का कहा वाक्य है
उ÷नहीं साँईसच्चरित्र में सबका मालिक अल्लाह है का उल्लेख है 'सबका मालिक एक है' ऐसा साँई ने नहीं कहा था !
प्र÷साई हिंदू देवी देवताओं हिन्दू संस्कृति का अपमान करता था ?
उ÷विनायक साठे को पूजा ना करने देने और गाली देने और गंगाजल लेने के मना करने के प्रसंग से पता चलता है कि साँई हिन्दू देवी देवताओं को नहीं मानता था ! और सभी शिष्यों को एकादशी पर्व मनाने से रोका !
प्र÷साईं चरित्रवान था ?
उ÷राधाकृष्णा बाई नाम की एक विधवा साँई की सेवा करती थी ! जब उसके बच्चा पैदा हुआ तो साईं ने बच्चे को अपना बताया , और कुछ दिन बाद दोनों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी!
प्र÷शिर्डी में कब्र है या समाधी ?
उ÷सभी हिन्दू संतो को बैठाकर दफनाया जाता है
किन्तु साँई को लिटाकर दफनाया था ( जैसा मुसमान करते हैं सन 1970 तक साईं की कब्र पर सिर्फ जियारत होती थी पूजा आरती नही!
नोट :- ये सभी उत्तर खुद साँई की लिखी किताब साँई सच्चरित्र के अनुसार हैं
अब
इतना जानने के बाद यदि हिन्दू साँई के प्रति आस्था रखते हैं तो ये सिर्फ मूर्खता ही मानी जायेगी !
जागो हिंदू
No comments:
Post a Comment