मायावती को समझ नहीं आ रहा है कि वो रोये या हंसे.....
सुप्रीम कोर्ट ने 11000 करोड लौटाने को बोला है...
फैसला मोदी राज में आया लेकिन वो केस अखिलेश ने ही ठोका था.....
एक जमाना था जब जनता आंदोलन करती थी और.... नेता घर बैठ के मजे लेते थे।
मगर आज मोदी जी ने ऐसी परिस्थिती कर दी है कि .... भ्रष्ट नेता आंदोलन कर रहे हैं और ..... जनता शांत बैठकर घर पर मजे ले रही है..... इसे कहते हैं अच्छे दिन...
विदेश के नेता मोदी के पीछे पागल हैं,और.... भारत के नेता मोदी के कारण पागल हैं !!
...कोई शक ...
केवल फेवीकोल ही नहीं जोड़ता है ..... मोदी का डर भी जोड़ता है ... महाठगबंधन
चौकीदार को वोट देना पक्का नहीं था.... लेकिन जिस तरह से चोरों को इकठ्ठा होते हुए देखा तो निर्णय कर लिया कि .... चौकीदार रखना ही जरूरी है।
गद्दारी के किले ढह गए ..... राष्ट्रवाद की तोप से।
सांप - नेवले एक हो गए मोदी तेरे खौफ से।
....देश बेचने वाले एक हो सकते हैं .. तो... देश बचाने वाले क्यों नहीं एक हो सकते??
1977 की इमर्जेंसी, 1984 का सिक्खों का नर संहार , 1990 में कश्मीरी हिंदु नरसंहार तक संविधान सुरक्षित था .... मगर 5 वर्षों में 1300 आतंकीयों के मरने से संविधान खतरे में आ गया ?
जिस प्रियंका वाड्रा को कांग्रेसी मां दुर्गा का अवतार बता रहे हैं, उसके बच्चों का नाम... 'रेहान और मारिया' हैं
सोचा सबको बता ही दें!
भाजपा का विरोध करने वाले 22 दलों की कुल पारिवारिक संपत्ति सिर्फ ...₹300 लाख करोड़ है जो कि देश के 10 साल के बजट के बराबर है। .. सोचा बता ही दूं..
विपक्ष का सेना से नफरत का आलम देखें .....एक भी विपक्षी नेता ने URI फ़िल्म की तारीफ नहीं की है
जिसका पति रोज ED,CBI के चक्कर लगा रहा हो, वह कह रही है कि ..... हमारी सरकार बनने पर भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म किया जायेगा
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपनी 100 Cr की आय खेती से घोषित की है।
आय - 100 करोड़
खेत - 10 एकड़
.... रामजाने वो क्या उगा रहीं थी
वाड्रा के 8 महंगे बंगले लंदन में और ..... भारत में 3 अरब की जमीन ... काँन्ग्रेस शुरू से ही है भ्रष्टाचार ....की मशीन
2013 : पेट्रोल 83 रु लीटर .... और अरबों का तेल कम्पनियों पर कर्ज!
2019 : पेट्रोल 80 रु लीटर और .... तेल कम्पनियों पर ZERO कर्ज मोदी🙏🙏
..... नेत्र बन्द करे और सोचें महागठबन्धन में सबसे भ्रष्ठ नेता कौन है ..... यकीन मानिये इतने चेहरे सामने आयेंगे कि आप कन्फयूज हो जायेंगे और ये भी सोचिये मोदी नही तो कौन |
Zakir Naik को अगर इज़्ज़त से वापस बुलाना हो तो ...राहुल को वोट दो
घसीट के लाना हो तो... भाजपा को
एक आतंकी की मौत पर कांग्रेसी इतना रोते हैं कि.... ...आतंकी का बाप भी सोच में पड़ जाता है कि.... लडका मेरा मरा था या इनका!!
मुझे यह पोस्ट बहुत ही मजेदार और मिर्च मसालेदार लगा।
मोदी है तो मुमकिन है
No comments:
Post a Comment