क्या कभी आपने कोई पाकिस्तानी गाना देखा है? क्या कोई पाकिस्तानी गाना ऐसा भी हो सकता है जो एक सच्चे भारतीयो की आखो में भी आंसू ला दे? अगर आपका जवाब नही है जो आप जरूर आज देखिये 1 पाकिस्तानी गाना जिसे देख कर आपकी आँखों में आंसू आ जायेंगे। यह वीडियो उन 162 बच्चों की याद में बनाया गया है जिनको पिछले साल आतंकवादियो पाकिस्तान की आर्मी स्कूल के हमला करके मौत के घाट उतार दिया था।
यह गाना उसी स्कूल के बच्चों ने मिलकर बनाया है। यह सिर्फ एक गाना नही है। बच्चों ने इस गाने के शब्दों में जो आतंकवादियो की सन्देश दिया है उन शब्दों को अगर आप सुनोगे और उनके अर्थ को अगर आप ठीक से समझोगे तो आपकी रूह तक कांप उठेगी। शायद ही इस दुनिया में कोई ऐसा भी होगा जो अपने भाई, बहन, दोस्तों की मोत का बदला इस तरह से लेने की सोच रहा है।
एक बार सुनना जरूर 😪😪
No comments:
Post a Comment