दान करने से रुपया जाता है!
"लक्ष्मी" नहीं!...
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
"समय" नहीं!
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है!
"सच" नहीं !
धर्म,धन,अन्न और गुरु का ज्ञान ,दवाइयाँ हमेशा संग्रह कर के रखना चाहिये ।
ऐसी सब चीजे बुरे समय में मनुष्य के काम आता हैं।
इन सब चीजो को संग्रह करने वाले प्राणी सदा सुखी होते हैं।
जहां तुम्हारी
आंखें भर जाएं,
वहीं झुक जाना,
और जिससे
तुम्हारे नेत्र
तृप्त हों,
वहीं झुक जाना,
जिससे तुम्हें सुख की
झलक मिले,
वहीं झुक जाना,
जहां शांति का आकाश खुले,
वहीं झुक जाना !!
दुनिया की कोई भी चीज चाहे कितनी भी कीमती हो,
मगर
परमात्मा ने आपको जो नींद,शांति और आन्नद दिया है,
उससे ज्यादा कीमती कोई और चीज नहीं है !!
ख्वाहिश भले छोटी सी हो
लेकिन उसे पूरा करने के लिए, दिल ज़िद्दी सा होना चाहिए !!
No comments:
Post a Comment