Saturday, 21 November 2020

गुपकार

 क्या है गुपकार गैंग?:

श्रीनगर में एक बेहद वीआईपी रोड है जिसे गुपकार रोड कहते हैं। इसी रोड पर कश्मीर के तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले हैं गोल्फ कोर्स है गुपकार रोड पर फारुखअब्दुल्ला, उमरअब्दुल्ला, गुलामनबीआजाद, डॉक्टरकरणसिंह, महबूबामुफ्ती, अब्दुलगनी लोन सहित तमाम कश्मीरी नेताओं के बड़े-बड़े और आलीशान बंगले हैं और यह बंगले सरकारी है जिस पर इन्होंने कब्जा किया हुआ है। इन्होंने अपना एक संगठन बनाया जिसे गुपकार ग्रुप कहते हैं और यह अब कश्मीर में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यानी कश्मीर में अब कांग्रेस, नेशनलकान्फ्रेंस, और पीडीपी मिलकर चुनाव लड़ेगी और इन्होंने अपने गुपकारगैंग का जो घोषणापत्र बाहर किया है उसमें पहला लाइन यह है कि किसी भी तरह से धारा 370 और 35a को बहाल करना, चाहे उसके लिए चीन और पाकिस्तान की मदद क्यों न लेनी पड़े। सोचिए जो राहुलगांधी चीन के मुद्दे पर मोदी और मोदी सरकार पर हमला करता है उसी राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी कश्मीर में 370 और 35a फिर से लगाने के लिए चीन से मदद मांग रही है। 

No comments:

Post a Comment